Prdhan Mantri Mandhan Yojna | kisan mandhan yojana registration online
Prdhan Mantri Mandhan Yojna, Pradhanmantri Kisan Pension Mandhan Yojana, PM Kisan Mandhan Yojana Registration Online
प्रधानमंत्री मानधन योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं, सरकार ने यह घोषणा आम बजट में की किसान योजना में की आयु पूरी करने वाले किसानों को ₹3000 मासिक पेंशन के रूप में दिया जाएगा अगर किसी कारण वश किसान की मृत्यु हो जाती है तो उसकी पत्नी को 1500 रुपए हर महीने पेंशन मिलेगी |
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना का शुभारंभ किया, उन्होंने कहा कि पूरे देश में किसान पेंशन योजना के लिए पंजीकरण शुरू हो गए हैं उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा किसान इस योजना से जुड़े और इसका फायदा लें और जम्मू कश्मीर और लद्दाख सहित सभी किसानों से कहा कि देवी इस योजना का फायदा ले सकते हैं| उन्होंने बताया कि किसान बहुत मेहनत करते हैं उसके बावजूद भी पर्याप्त कमाई नहीं हो पाती यह सरकार की तरफ से किसान सम्मान के लिए सरकार ने कदम उठाया है |
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि प्रधानमंत्री मानधन योजना के लिए आपको सीएससी केंद्र के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होगा यह रजिस्ट्रेशन किसानों के लिए निशुल्क है, उन्होंने यह भी बताया कि सीएससी केंद्र नामांकन के लिए ₹30 शुल्क लगेगा परंतु यह योजना के लिए किसी को रुपए देने की जरूरत नहीं है. इसका पंजीकरण श्री में होगा अगर किसान की उम्र 18 वर्ष है तो ₹55 अगर किसान की उम्र 40 के लगभग है तो इस योजना के लिए किसान को ₹200 मासिक किस देनी होगी उसके बाद 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर किसान को ₹3000 हर महा दिए जाएंगे इस योजना में वहीं किसान पंजीकरण कर सकता है जिस किसान के पास 21 या उससे कम जमीन है वहीं किसान योजना का पात्र माना जाएगा |
किसान को कितनी उम्र पर कितना प्रीमियम देना होगा
अगर किसान की उम्र 19 साल है तो हर महीने 58 रुपये
20 साल की उम्र होने पर 61रूपये
21 साल की उम्र पर 64रूपये
22 साल की उम्र पर 68 रूपये
23 साल की उम्र पर 72 रूपये
24 साल की उम्र पर 76 रूपये
25 साल की उम्र पर 80 रूपये
26 साल की उम्र पर 85 रूपये
27 साल की उम्र पर 90 रूपये
28 साल की उम्र पर 95 रूपये
29 साल की उम्र पर 100 रूपये
30 साल उम्र पर 105 रुपये प्रतिमाह प्रीमियम किसान को देना होगा. इसी तरह 31 साल के किसान को मासिक 110 रुपये प्रीमियम देना होगा. इसके बाद 40 साल तक हर साल पर 10 रुपये प्रीमियम बढ़ते-बढ़ते 40 साल पर 200 रुपये हो जाएगा.
prdhan mantri mandhan yojna पंजीकरण के लिए जरूरत के कागजात
सबसे पहले किसान का आधार कार्ड होना चाहिए
किसान के नाम जमीन होनी चाहिए
किसान के पास किसी भी बैंक में अकाउंट खुला होना चाहिए
किसान के पास राशन कार्ड होना चाहिए
किसान के दो फोटो
ध्यान देने वाली खास बातें
केंद्रे सरकार भी बराबर राशि का पेंशन निधि में अंशदान करेगी.
60वर्षे से पहले किसान की मौत हो जाती है , तो उसके पति/पत्नी को 50% रकम मिलती रहेगी. 1500 रुपये प्रतिमाह.
किसान की उम्र 60 साल से ऊपर हो जाती है तो 3000 रुपये की पेंशन हर महीने मिलेगी
हम आपको सूचित करना चाहते है कि यह कोई अधिकारिक वेबसाइट नहीं है। हमारा हमेशा से यही प्रयत्न रहता है की हम आपको सरकार की विभिन्न प्रकार की योजनाओ से समबन्धित सही जानकारी प्रदान करे। आमतौर पर योजनाओ की जानकारी का स्रोत अखबार, न्यूज़ चैनल और सरकार द्वारा चलाई गई वेबसाइट होती है, जिन्हें अलग - अलग स्रोतों से एकत्रित किया जाता है। इसके अलावा हमारा किसी भी सरकारी संस्था या सरकार से किसी भी प्रकार का कोई संबंध नहीं है। हमारा कार्य केवल सरकार की योजनाओ की सही जानकारी देना है हमारी वेबसाइट पर किसी भी व्यक्ति से किसी भी प्रकार का कोई डाटा नहीं लिया जाता हम आपसे अनुरोध करना चाहेंगे की आप हमारी वेबसाइट पर अपनी किसी भी प्रकार की पर्सनल जानकारी न डाले अगर आप ऐसा कुछ करते है तो इसके प्रति हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।
Pm berojgari bhatta ka form oneline nhi ho raha h.iske liye kya karen