वन रैंक वन पेंशन योजना – (One Rank One Pension Yojana) Complete Detail
वन रैंक वन पेंशन योजना
भारतीय सरकार ने देश के सैनिको के लिए नई पेंशन योजना का प्रारम्भ किया है इस नई पेंशन योजना को भारतीय सरकार ने वन रैंक वन पेंशन योजना–(One Rank One Pension Yojana) के नाम से नामाकिंत किया है वन रैंक वन पेंशन योजना को लागू करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी विरोध किया था तब भारतीय सरकार ने इस योजना को लागू करने की घोषणा की और इस योजना की घोषणा 5 सितम्बर 2015 को होई थी इस वन रैंक वन पेंशन योजना–(One Rank One Pension Yojana) का कार्य फरवरी 2016 को आरम्भ किया गया इस योजना की मांग भारतीय सैनिक जो रिटायर हो चुके थे वे कई सैलून से वन रैंक वन पेंशन योजना की मांग काफी समय से कर रहे थे। वन रैंक वन पेंशन योजना–भारतीय सैनिक जो रिटायर हो गए है उनके लिए बहुत लाभदायक है ।
वन रैंक वन पेंशन योजना के क्या फायदे हैं :-
- रिटायर हो चुके सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन योजना से लाभ होगा,खासतौर पर जो सैनिक 2006 से पहले रिटायर हुए हैं|
आइये जाने वन रैंक वन पेंशन योजना क्या है?
भारतीय सैनिक जो रिटायर हो चुके है वह काफी समय से वन रैंक वन पेंशन योजना की मांग कर रहे थे। और सैनिको की काफी समय से चल रही इस पुकार को सोच विचार कर वन रैंक वन पेंशन योजना को आरम्भ कर दिया इस योजना से रिटायर सेनिको को एक पेंशन राशी प्रदान करने का निर्णय ले लिया इस योजना का उद्देस्य है की रिटायर सेनिको को श्रेणी में पेंशन मिल सके |
वन रैंक वन पेंष योजना की मुख्य विशेषताएं:-
- योजना की मांग 2013 में की गयी तथा 1 जुलाई 2014 से योजना प्रभावी है।आला अधिकारीयों को आधार वर्ष के रूप में 1 अप्रैल 2014 और 2015 में वन रैंक वन पेंशन योजना की मान्यता मिली।
- वन रैंक वन पेंशन योजना के तहत लगभग तीन लाख सैनिकों को लाभ होगा। बकाया राशी एक ही बार में मिल जाएगी। चार छमाही किश्तों और युद्ध विधवाओं सहित सभी विधवाओं को दी जाएगी। पहली किश्त का भुगतान कर दिया गया है और दूसरी किश्त का भुगतान बाकि है।
- योजना पर अनुमानित लागत 8000 से 10000 करोड़ रूपये है।
- सरकार ने पहले ही कहा है की जो सैनिक स्वेच्छा से रिटायर होंगे उन्हें OROP के तहत पेंशन नहीं मिलेगी।
सन्दर्भ और विवरण:
- वन रैंक वन पेंशन (OROP) योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए http://www.desw.gov.in/orop पर जाएँ|
- वन रैंक वन पेंशन (OROP) योजना के लिए पीडीएफ डाउनलोड करें :- http://www.desw.gov.in/sites/default/files/02.03-OROP1.pdf
- रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर जाएँ :- http://www.mod.nic.in/
हम आपको सूचित करना चाहते है कि यह कोई अधिकारिक वेबसाइट नहीं है। हमारा हमेशा से यही प्रयत्न रहता है की हम आपको सरकार की विभिन्न प्रकार की योजनाओ से समबन्धित सही जानकारी प्रदान करे। आमतौर पर योजनाओ की जानकारी का स्रोत अखबार, न्यूज़ चैनल और सरकार द्वारा चलाई गई वेबसाइट होती है, जिन्हें अलग - अलग स्रोतों से एकत्रित किया जाता है। इसके अलावा हमारा किसी भी सरकारी संस्था या सरकार से किसी भी प्रकार का कोई संबंध नहीं है। हमारा कार्य केवल सरकार की योजनाओ की सही जानकारी देना है हमारी वेबसाइट पर किसी भी व्यक्ति से किसी भी प्रकार का कोई डाटा नहीं लिया जाता हम आपसे अनुरोध करना चाहेंगे की आप हमारी वेबसाइट पर अपनी किसी भी प्रकार की पर्सनल जानकारी न डाले अगर आप ऐसा कुछ करते है तो इसके प्रति हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।